Bank khata band karne ke liye application in hindi
बैंक में खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे
यदि आप अपना SBI BANK ACCOUNT CLOSE कराना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एक बैंक खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन लिखना होता है। और उस पर जहाँ से अकाउंट ओपेन कराए होगें वही से सील और साइन लगवाना होता है।
खाता बंद करने के नियम
- आप एक बार खाता बंद कराने के बाद उसे फिर से नही खुलवा सकते हैं।
- खाता बंद कराने से पहले आपको अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस जीरो करना होगा। या तो आप पैसे निकाल ले या दूसरे खाता में ट्रांसफर करवा लें।
- भविष्य में किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो इसलिए अपने बैंक अकाउंट की स्टेटमेंट की कॉपी जरूर प्रिंट कर के रख लें।
खाता बंद करने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखे फार्मेट 1
सेवा में,
श्रीमान् शाखा प्रबंधक अधिकारी,
भारतीय स्टेट बैंक सीधी (उत्तर प्रदेश )
विषय:- खाता बंद करने हेतु आवेदन पत्र।
महोदय!
सविनय निवेदन है कि मै आशु सैनी पिता श्री प्रदीपसैनी , भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में अपना खाता खुलवाना चाहता हूँ। जिसके लिए मुझे किओस्क खाता संख्या 00000000123 बंद करवाना है।
अतः आपसे अनुरोध है कि मेरे खाता संख्या 00000000123 को बंद करने की महान कृपा करें।
दिनांक –
नाम आशु सैनी
हस्ताक्षर –
बैंक खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन फार्मेट 2
सेवा में,
श्रीमान् शाखा प्रबंधक अधिकारी
भारतीय स्टेट बैंक सीधी ( उत्तर प्रदेश )
आशु सैनी , पिता श्री प्रदीप सैनी
उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम उत्तर प्रदेश नं.1
पोस्ट रामपुर (उत्तर प्रदेश )
विषय:- आवेदक का बैंक अकाउंट नं. 00000000123 बंद किये जाने।
महोदय,
आवेदक निम्नानुसार निवेदन करता है कि
- यह कि आवेदक उपरोक्त पते का स्थाई निवासी है।
- यह कि आवेदक का खाता क्र. 00000000123 भारतीय स्टेट बैंक की ब्रांच कियोस्क में आपकी शाखा में संचालित है। जो कि चालू स्थित में है।
- यह कि उपरोक्त वर्णित कंडिका क्र. 02 के खाता को आवेदक बंद करवाना चाहता है तथा भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य ब्रांच में अपना खाता खुलवाना चाहता है।
- यह कि आवेदक अपने आवेदन पत्र के साथ अपना आधार कार्ड तथा कियोस्क बैंक के खाते कि पासबुक की छायाप्रति संलग्न करता है।
प्रार्थना
अतः महोदय से प्रार्थना है कि आवेदक का खाता क्र. 00000000123 को बंद किए जाने की कृपा करें ताकि आवेदक अपना खाता भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य ब्रांच में खुलवा सके।
स्थान – सीधी
दिनांक:-
आवेदक
आशु सैनी
खाता बंद करने के लिए आवेदन पत्र फार्मेट 3
सेवा में,
श्री मान शाखा प्रबंधक
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (अपनी शाखा का नाम लिखें)
स्टेडियम रोड, उत्तर प्रदेश (अपने गांव/शहर का नाम लिखें)
विषय :– बचत खाता बंद करवाने हेतु।
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मेरा नाम आशु सैनी (अपना नाम लिखें) है, आपकी बैंक शाखा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (बैंक शाखा का नाम लिखे) में मेरा बचत खाता है। जिसका अकाउंट नंबर 00000000123 ( अपना अकाउंट नंबर लिखें ) यह है। मै अपने व्यक्तिगत कारण से अब इस खाते को और इस्तेमाल नहीं करना चाहता हूँ।
अतः आपसे निवेदन है कि मेरे बचत खाते को बंद करवाने की कृपा करे और मेरे खाते की शेष राशि मुझे नकद में देने की कृपया करे।
मेरे बचत खाते की जानकारी –
खाता संख्या 00000000123
नाम आशु सैनी
मोबाइल नं. xxxxxxxxxx
पता ______________
संलग्न दस्तावेज :-
1. आधार कार्ड
2. वोटर कार्ड (कोई भी दो सरकारी दस्तावेज की कॉपी प्रार्थना पत्र के साथ लगाएं)
3. पास बुक कॉपी
धन्यवाद
विनीत
आशु सैनी
दिनांक..............
हस्ताक्षर
आपको अगर ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट फेसबुक, इंस्टाग्राम में जरूर शेयर